हम पिछले 38 वर्षों से खमरिया व आसपास की बालिकाओं को सामाजिक जागरूकता व व्यक्तिगत ज्ञान के तहत शिक्षा को सफलतापूर्वक प्रदान कर रहे हैं l अपने इस शानदार सफ़र में हमने लाखों बालिकाओं को साक्षर बनाया है l हमारे लगभग 5000 से अधिक छात्राएं शिक्षा ग्रहण करके प्रशासनिक संस्थाओं /विभिन्न कंपनियों में कार्यरत है l सदैव आधुनिक तकनीक से अपने विद्यार्थियों को अवगत कराने के कारण यहाँ के विद्यार्थी हर जगह परचम फहरा रहे है l
1 : भदोही जिले में टॉप टेन में शामिल बालिका विद्यालय l
Class 10th Result
Class 12th Result
Other links